कहा गई मेरी वो यादे
मीठी मिश्री सी क्वाबो की वो राते
प्यार भरी उसकी वो बाते
मै क्यों उससे दूर गया हु
यादो को दील से भूल गया हु
अब कैसे उन यादो को पाऊँ
अपने टूटे मन को कैसे समझाओ
कहा गई मेरी वो यादे !!
इन्हे यादो के साये मै हमने जीवन के रंग बुने थे
उन रंगों की चादर मै हमने कितने ख्वाब चुने थे
अब कुछ फीके ऐ है ये रंग
कोरे सी चादर मै कोरा सा मेरा ये जीवन
इस अधूरे जीवन मै केसे वो रंग लौ
कितना प्यार है तुमसे केसे बतलाए
तुम्हे लोटा दो मेरी वो यादे
मीठे सपनो की मीठी वो बाते
अब इसे यादो मै जीता हु
प्यार की नई चादर सी ता हु
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment